Page 37 - SBV (Hindi) - Sample
P. 37
प्रस्तधा्वनधा xxxv
की सुरषिा करके वे उसे बनाए रखेंगे, उसे फीका नहीं पड़ने देंगे, उसे दूतषत नहीं
होने देंगे तिा उनके आनदोलन की अच्ी तरह से सेवा करने के तलए भलीभाँतत
सुसज्ज होकर सारी पृरवी पर उनके सनदेश का प्रचार करेंगे और इस तरह उनका
आशीवा्यद प्राप्त करेंगे।
इस रिनि को तलखने के तलए सामरिी एकतत्त करना तिा उसे बुनकर यिाि्य
तचत् तैयार करना, जो इस प्रसतुततकर्ण का भाग है, एक दीघ्य तशषिादायी अनुभव
बना है, तजसमें श्ील भक्तितसद्ानत सरसवती ठाकुर एवं उनके तनक् संपक्क में रहे
हुए अनेक महातमाओं के सदैव बढ़ते हुए तदवय गु्णों का गहन तचनतन करने का
सुअवसर प्राप्त हुआ है। मुझ में कई दोष होने के बावजूद मैं अपने परम गुरुदेव के
चर्णकमलों में प्राि्यना करता हूँ तक वे इन पृष्ों में प्रक् होने के तलए कृपालु हों
और इस प्रकार उनके वैभवशाली गु्ण इसमें प्रकाशमान हो। मैं प्राि्यना करता हूँ
तक उनके प्रतत पाठकों का आदर बढ़े तिा कृष्ण के तलए सव्यसव समतप्यत करने
की उनकी अतवचतलत प्रबल भावना को अपनाकर वे उनके तदवय चर्णतचह्ों का
अनुसर्ण करने के तलए प्रेररत हों। उनका ऊज्यसवी मनोबल हमें उतसातहत करे और
उनकी पतवत्ता हमें बनाए रखे एवं हमारी पुतष्ट करे।
* * *