Page 35 - M&M (Hindi) - Sample
P. 35
अंग्रेजी संस्करण पर टिपपटणयाँ 241
प्रतशक््ण की अवत्ध समाप्त होने के तुरंत बाद, मेरा तववाह मेरे एक सह-अफसर के
साथ हो गया और इस तरह एक ही साथ प्तनी के रूप में एवं भारतीय वायुसेना में
एक कमीशन-प्राप्त अफसर के रूप में मैंने अपने एक नए जीवन की शुरुआत की।
चीज़ें असंभव सी लगने लगीं। मैं दोनों कत्यवयों को बहुत अच्े से तनभाना चाहती
थी और एक कत्यवय के तलए दूसरे से समझौता नहीं करना चाहती थी।
मेरे पेशे एवं घरेलू तज़ममेदाररयों के बीच एक ज़ोरदार रससाकशी प्रारंभ हो गई।
और इस तरह अंत में मैं अपने वररष्ठ अफसरों से तवनती करने लग गई तक वे इस
बात को समझें तक जब भी मेरा तबादला तकसी ऐसे एकांत सथान पर होता है जहाँ
कई तदनों तक मुझे अकेला रहना पड़ता है, तो मुझे अपने पररवार से दूर रहने में
काफी कतठनाई होती है। घर पर भी, मैं अपने पतत से तनवेदन करने लगी तक वे
मेरा सहयोग करें, मेरा साथ दें, और यह समझने की कोतशश करें तक मैं एक
अफसर हूँ और मैं उस प्रकार उनकी प्तनी नहीं बन सकती तजस प्रकार उनकी माँ
उनके तपता के प्रतत हैं।
मुझे अचरज होता था तक तकस प्रकार बाकी की अफसर औरतें अपना जीवन
संभाल रही होंगी। मुझे कई तववित्तापू्ण्य सुझाव एवं उपाय तदए गए, जैसे तक, एक
बावचमी रख लो, एक नौकरानी रख लो जो आपका सब काम करे, और यतद आप
अपने पररवार के तलए भोजन पकाना चाहती हैं तो बाज़ार ऐसे खाद् पदाथयों से भरा
है तजनको बफ्क विारा संरतक्त तकया जाता हो या तजनका तुरंत उपयोग तकया जा
सके, पहले से ही क्टी हुईं सक्बज़याँ खरीद लो, तफ्ज एवं माइकोवेव अवन का
पूरा लाभ उठाओ, एक ही समय में चार तदन का भोजन बना दो और सप्ताह के
अंत में बाहर जाकर खाने का लु्त् उठाओ कयोंतक आप आतथ्यक रूप से सवतंत्
हैं, और देखो, औरतें अच्ी प्रबं्धक होती हैं, इ्तयातद, इ्तयातद।
पाररवाररक कत्यवयों एवं अपने पेशे के बीच संतुलन सथातपत करने के प्रयास में मैं
अपने और अपने पररवार के सवासरय से समझौता करने लग गई। दबाव बढ़ता ही
जा रहा था। काम ख़्तम होने के बाद घर पहुूँचने पर भी ऑतफस के ्ोन आते रहते
थे और ऑतफस में काम करते वक़त मेरे मन में यह खयाल घूमता रहता था तक घर
में कया-कया करना है। और इस बात से भी मैं तबलकुल भी खुश नहीं थी तक 10
पुरुष अफसरों एवं 300 सैतनकों के एक समूह के बीच मैं अकेली सत्ी अफसर थी।