Page 34 - M&M (Hindi) - Sample
P. 34
240 अंग्रेजी संस्करण पर टिपपटणयाँ
े
श्ी रिजलीला ििी िासी
जयपताका महाराज की तशषया, भारतीय वायुसेना (सेवा तनवृत्त), बेंगलुरु, भारत
आज््ी्नारी््ल््ी्संत््ृशत् पुसतक को पाकर मैं बहुत ही खुश हूँ परनतु मुझे
इस बात का खेद है तक यतद पहले ही मुझे यह पुसतक तमल गई होती तो मैं अपने
जीवन में की गई कई गलततयों से बच सकती थी।
मेरा जनम एवं लालन-पालन दतक््ण भारत के एक सा्धार्ण से पररवार में हुआ।
मेरी माँ का बस यही सपना था की उनकी बे्टी एक सवतंत् नारी बन जाए। मुझे
भी इस इच्ा को तवकतसत करने में अत्धक समय नहीं लगा तक मुझे भी अपनी
यो्यता सातबत करनी है, सत्ता को भोगना है, समाज में इजज़त पानी है और अपनी
खुद की एक महत्वपू्ण्य पहचान बनानी है।
मैंने पाया तक अपनी इस इच्ा को पूरा करने का सबसे अच्ा तरीका है फौजी
अफसर बन जाना (तवदेश में अच्ी आय वाली नौकररयों को खोने की कीमत
पर भी), वदमी पहनना, और मेरे अ्धीनसथ ्ो्टे लोगों विारा सलामी प्राप्त करना।
वायुसेना में चुनाव हेतु तलए जा रहे साक्ा्तकार में जब मुझसे चयन मंडल के
अधयक् विारा यह प्रश्न पू्ा गया तक मैं भारतीय वायुसेना में एक कमीशन-प्राप्त
अफसर कयों बनना चाहती हूँ, मैंने यही कार्ण बताया – तक मैं उस मान-सममान
का आनंद उठाना चाहती हूँ जो एक भारतीय फौजी अफसर को नागररक समाज में
प्राप्त होता है। मेरी इस बात का जवाब अधयक् (साक्ा्तकारकता्य) ने एक सुप्रतसद्ध
कहावत के साथ तदया – ‘‘दूर के ढोल सुहावने लगते हैं’’ (जो दूसरों के पास
होता है वह अत्धक महत्व का लगता है) – उनकी इस बात पर मेरा उत्तर था तक
मुझे पूरा तवश्ास है तक वासतव में वह ढोल बहुत ही सुहावने होते हैं।
मुझे चुन तलया गया और मैं वायुसेना अकादमी में सक्ममतलत हो गई। अकादमी
में प्रतशक््ण के दस तदनों के भीतर ही मैंने यह सोचना प्रारंभ कर तदया तक मुझे
यह प्रतशक््ण ्ोड़ देना चातहए। लेतकन दूसरों विारा सममातनत तकये जाने, आतथ्यक
सवतंत्ता प्राप्त करने, और समाज में खयातत पाने के मेरे तवचारों एवं सपनों ने मुझे
वहाँ त्टकाये रखा और मैंने अपने प्रतशक््ण को जारी रखा।