Page 38 - OSSISPS (Hindi) - Sample
P. 38
10 श्रील प्रभुपाद की सेवा में प्रबल प्रचार
“लेबकन वे सही हैं,” वकॉली ने कहा। “सभी टीकाकार कृष्र का तयाग करने
का प्रयास कर्ते हैं। ्तुमने भगवद गीता पहले पढ़ी है। सवामीजी को बमलने
्तक, कया ्तुमने कभी कृष्र की पजा करने के िारे में सोचा था ?”
्
मुझे मानना पड़ा बक यह मेरे बिमाग में कभी नहीं आया था।
्ति हमें प्ता चला बक हम भी मायावािी और बनबवमूशेषवािी हैं। आलसय और
भोग से आसक्त होने के कारर, हमें आधयाक्तमक वयक्क्ततव और कममू के
िारे में प्ता ही नहीं था। हमें समझाने के बलए सवामी जी को जोर से बचल्ाना
पड़ा बक भगवान् एक वयक्क्त हैं और उनके बलए कममू करना आधयाक्तमक
स्तर पर है।
“यह भगवद गीता का सिसे महतवपर सांिेश है,” सवामी जी ने अगली सुिह
्
मू
कहा। “भगवान् कृष्र अजुमून को लड़ने के बलए कह्ते हैं, लेबकन वे कह्ते हैं,
‘इसे मेरे बलए करो।’ जि हम कृष्र के बलए कायमू कर्ते हैं और उनका नाम
जप्ते हैं, हम पहले से ही मुक्त हैं और आधयाक्तमक आयाम पर जी रहे हैं।
जैसे बकसी गममू वस्तु को हाथ लगाने पर वयक्क्त गमती का अनुभव कर्ता है,
वैसे ही कृष्र की सेवा में प्रवेश कर्ते ही आप मुक्त हो जा्ते हो।”
हमें ऐसा अनुभव हुआ जैसे हमने बकसी िहु्त गममू वस्तु को छू बलया है। इसमें
कोई सांिेह नहीं बक हमारी बचरकाल की नींि भग हो रही है।
ां
“हम युद्घ की घोषरा कर रहे हैं,” सवामी जी ने कहा। “माया के बवरुद्घ युद्घ।” 1
अपने सटोर में युद्घ की घोषरा करके, श्ील प्रभुपाि ने अपने अनुभवहीन बशष्य
वृांि को खोने का ख्तरा उठाया—उनके थोड़े से अनुयायी (यबि उस समय उनहें
ऐसा माना जा सक्ता हो) जो बक अमेररका में कई महीनों के प्रयास के िाि जुड़े
थे। इसके बवपरी्त श्ील प्रभुपाि ने उन लोगों का हृिय जी्त बलया, जो उनके मन
में गहरी पैठ िनाए िैठी गल्त धारराओं को िबहचक भगाए बिना कर पाना सांभव
े
नहीं था।
िीबक्ष्त होने के कछ ही समय िाि उमापब्त िास ने श्ील प्रभुपाि को ि्ताया बक
कु
वह उनके दृढ़ कथन को सवीकार नहीं कर पाया बक पररवार को आपस में ऐसे
1. दी हरे कृषण एकस्लोजन (हयग्रीव िास),
अधयाय 3