Page 15 - VDB Hindi Sample
P. 15

प्रस्तावना


           नवद्ीप के तीन बाबाजी - श्ील जगन्नाथ दास बाबाजी, श्ील गौर तकशोर दास
           बाबाजी और श्ील वंशीदास बाबाजी - वैष्णव सातहतय में वत्ण्यत  शुद् कृष्ण-भक्ति
           में पूरी तरह समातधसथ थे। श्ी्मद् भागवतम्  का वैष्णव सातहतय में सव्यश्ेष्ठ सथान
           है। गौडीय वैष्णव समप्रदाय के इन शुद् भतिों ने कृष्ण के सबसे दयालु अवतार श्ी
           चैतनय महाप्रभु की पूजा करने का महत्व समझाया। कृष्ण माधुय्य-तवग्रह हैं, तकन्तु
           यह माधुय्य बद्जीवों को आसानी से उपलबध नहीं है। लेतकन जब शयामसुन्दर
           (कृष्ण) गौरसुन्दर (चैतनय महाप्रभु) के रूप में प्रक्ट हुए, तो वे औदाय्य-तवग्रह
           अथा्यत् दयालु अवतार के रूप में प्रक्ट हुए। इस बार वे कतलयुग के अभागे और
           दुःखी लोगों को तवशेष लाभ प्रदान करने के तलये प्रक्ट हुए। यद्यतप कृष्ण को
           अपराधी प्राप्त नहीं कर सकते, वे चैतनय महाप्रभु के रूप में उतने कठोर नहीं हैं।
           यतद कोई थोडी सी श्द्ा या तबना श्द्ा के भी गौरांग नाम का उच्ार्ण करता है,
           तो चैतनय महाप्रभु उसके सारे अपराध अनदेखा कर देते हैं और उसे कृष्ण-प्रेम
           प्राप्त करने के योगय बना देते हैं। हमारे गौडीय वैष्णव आचाय्य इन्ीं दया-दयालु
           चैतनय महाप्रभु और उनके भाई तनतयानन्द प्रभु की शर्ण लेने की प्रेर्णा देते हैं।


           जगन्नाथ दास बाबाजी, गौर तकशोर दास बाबाजी और वंशीदास बाबाजी चैतनय
           महाप्रभु की पूजा करते थे। भजनानन्दी साधु होने के कार्ण वे प्रचार नहीं करते
           थे, तकन्तु वे इतने गहन भजन, तपसया और वैरागय में लीन रहते थे तजसकी आम
           आदमी नकल नहीं कर सकता। परमहंस होने के कार्ण वे कतनष्ठ भतिों के तलये
           आवशयक सभी तनयमों का पालन नहीं करते थे - वे ततलक नहीं लगाते थे या
           जपमाला का उपयोग नहीं करते थे, वे मन्त् की तनयतमत संखया का जप और
           साधन के तवतध-तवधानों का पालन भी नहीं करते थे।
           ऐश्य्य-कादक्मबनी में श्ील तवश्नाथ चक्रवतती ठाकुर कहते हैं तक भक्ति के उच्
           स्तर पर क्सथत भति मानस-भजन अथा्यत् मुखय रूप से मन में भक्ति करते हैं। ऐसे
                    ं
           भति सवच्द रूप से कृष्ण को सवाभातवक प्रेम अतप्यत करने में कोई बाधा नहीं
           चाहते। भक्ति की इस उन्नत अवसथा की नकल नहीं करनी चातहए। भक्तिरसामृत
           तसंधु में श्ील रूप गोसवामी चेतावनी देते हैंः



                                        xiii
   10   11   12   13   14   15   16   17   18   19   20