Page 12 - VDB Hindi Sample
P. 12

x                                                     भूवमका

                    पहले संसकरण की भूवमका


          मैं जततशेखर प्रभु से पहली बार 1986 में क्टक, उडीसा में उनके घर पर तमला।
          उस समय मैं श्ील भक्तितसद्ान्त सरसवती ठाकुर के जीवन पर शोध कर रहा था।
          जततशेखर प्रभु श्ील भक्तितसद्ान्त सरसवती ठाकुर के तशषय थे। बातचीत के दौरान
          जततशेखर प्रभु ने वंशीदास बाबाजी का नाम तलया। मैंने वंशीदास बाबाजी के बारे
          में पहले से सुन रखा था इसतलये मैंने उनसे बाबाजी के बारे में और बताने का
          आग्रह तकया। मुझे बहुत खुशी हुई जब जतत शेखर प्रभु ने अगले कई घं्टों तक
          श्ील वंशीदास बाबाजी के चररत्र और काय्यकलापों का तवस्तार से व्ण्यन तकया।
          जतत शेखर प्रभु ने वंशीदास बाबाजी को वयक्तिगत रूप से कई अदभुत काय्य करते
          और बातें कहते हुए देखा था। जतत शेखर प्रभु इस बात के साक्ी थे तक वंशीदास
          वातसलय-रस में एक महापुरुष थे।


          जतत शेखर प्रभु ने मुझे वंशीदास बाबाजी पर उति़या भाषा में उनके द्ारा तलखी
          हुई पुस्तक भी दी। इस पुस्तक में उन्ोंने वंशीदास बाबाजी की कई यात्राओं का
          व्ण्यन तकया था। यह पुस्तक जतत शेखर प्रभु की िायरी पर आधाररत थी जो उन्ोंने
          बाबाजी महाराज के साथ पुरी जाते समय तलखी। बाबाजी महाराज के साथ उत्तर
          भारत की यात्रा पर जाने वाले कुछ भतिों ने भी िायरी तलखी थी। जतत शेखर
          प्रभु ने उन िायररयों की भी सहायता ली। इनके अलावा जतत शेखर प्रभु ने जो
          भी मुझे बताया, वह इस पुस्तक का आधार है। इसके अलावा इस पुस्तक में श्ी
          भक्ति तसद्ान्त सरसवती ठाकुर के तशषय भक्ति बध्यक सागर महाराज द्ारा बताई
          गईं कई घ्टनाओं का भी व्ण्यन तकया गया है। भक्ति बध्यक सागर महाराज का
                              ं
          ब्रह्मचारी नाम अनन्त तवश्भर है। इस पुस्तक में उन्ें उनके ब्रह्मचारी नाम से
         समबोतधत तकया गया है। जतत शेखर प्रभु की तरह उन्ोंने भी बाबाजी महाराज के
          साथ काफी समय तबताया है।
          इस पुस्तक की प्रस्तावना जतत शेखर प्रभु के साथ एक बातचीत पर आधाररत है,
          तजसके अन्त में उन्ोंने कहा, ‘‘मैं बहुत दीन और कमजोर हूँ। मैं माया के चंगुल
          में बुरी तरह जकडा हुआ हूँ। इसतलये मैं उनके बारे में ठीक से बता नहीं सकता।
          मैं वही बोल रहा हूँ जो उनकी कृपा से मेरे हृदय में प्रक्ट हो रहा है। कृपया मुझे
   7   8   9   10   11   12   13   14   15   16   17