Page 19 - SBV (Hindi) - Sample
P. 19

े
                            लेिक कधा सन्विन


                             मूरवि, नरीच, क्द्र मणुवि विषयलालस ।
                                       णु
                             िवैष्िाज्ा्बल करर एतक साहस ॥
                                       रे
                                             रे
               मैं मूख्य, नीच कुल में जनमा तिा तुच् हूँ और मुझे सदैव भौततक सुख भोगने
               की इच्ा सताती रहती है; तफर भी वैष्णवों की आज्ा से मैं इस रिनि को
               तलखने का साहस कर रहा हूँ। (चै.च. 1.8.83)

             मेरे जैसा एक अतयनत षिुद्र जनतु श्ील भक्तितसद्ानत सरसवती ठाकुर के तवषय
           में तलखने का साहस करे, यह सचमुच हासयासपद है। उनके तदवय चर्णकमल
           को केवल एक बार सपश्य हुई चर्णरे्णु से भी मैं अतयनत हीन कोत् का हूँ। तीस
           सालों से भी अतधक समय से भक्ति करने का तदखावा करने के बाद अभी भी
           मैं घृत्णत भौततक लालसाओं की लीक में ही चलता आ रहा हूँ। अपने आपको
           ऐसी घृ्णासपद अवसिा में देखकर मैंने यह तनषकष्य तनकाला है तक मेरी उन्तत
           की एक मात् आशा है आचाययों की कृपा, तवशेष रूप से मेरे दीषिा गुरु एवं
           उद्ारक, अनतरा्यष्टीय कृष्णभावनामृत संघ के संसिापकाचाय्य कृष्णकृपामूतत्य श्ी
           श्ीमद ए.सी. भक्तिवेदानत सवामी प्रभुपाद, जो पूव्यवतती आचाययों के प्रतततनतध हैं और
           तजनके अभूतपूव्य एवं अतद्तीय प्रयास के तबना इस रिनि के अतधकांश पाठकों ने
           ॐ तवष्णुपाद श्ी श्ीमद भक्तितसद्ानत सरसवती गोसवामी प्रभुपाद के बारे में कभी
           सुना न होता। उनकी तदवय कृपादृतष्ट से न केवल मेरे जैसा कोई गुमनाम वयक्ति,
           अतपतु ब्रह्माणड का प्रायः प्रतयेक वयक्ति श्ील भक्तितसद्ानत सरसवती ठाकुर के
           साि समबनध सिातपत कर सकता है एवं उनके माधयम से भगवान् चैतनय तिा
           भगवान् कृष्ण तक की परमपरा के साि समबनध सिातपत कर सकता है।

             श्ील भक्तितसद्ानत सरसवती के चर्णकमल की धूतल को अपने मसतक पर
           धार्ण करके तिा यह आशा रखते हुए तक वे अधिम जनधार ्बनधिणु (अधम लोगों के
           तमत्) एवं दरीन्तधाररी (दीन-दुःखी लोगों का उद्ार करने वाले) हैं, मैंने आतमशुतद्
           तिा पूजा के काय्य के रूप में इस सातहतय की रचना करने का उत्रदातयतव
           सवीकार तकया है। चाँद को पकड़ने का प्रयास कर रहे बौने आदमी की कहावत
           के अनुरूप, मैंने तभन्-तभन् सिानों से जो जानकारी एकत् और दज्य की है, उसमे से

                                        xvii
   14   15   16   17   18   19   20   21   22   23   24