Page 22 - SCM (Hindi) - Sample
P. 22
8 ेमावतार ीचैतन्य महा भु
ाह्मण िवलाप करने लगा। उन्होेंने सोचा, “भगवान् िव णु नहीं
चाहते िक मैं आज भोजन कूँ। मैंने अव य कोई अपराध िकया
होगा।” िनमाइ ने तब कहा, “क्या तुम नहीं जानते िक मैं ही वह
भगवान् िव णु ू िजनके िलए तुम ितिदन भोग तैयार करते हो?”
िफर उन्होंने ाह्मण को अपना चतुभु्ज िव णु वूप िदखाया। यह
समझने पर िक जो िशशु उन्ह परेशान कर रहा था वह वयं उसके
ाणधन भगवान् ह , ाह्मण िद य आनन्द से िवह्वल हो गया।
दो ाह्मण भक्त िहरण्य तथा जगदीश, नवद्वीप से कुछ दूरी पर
रहते थे। एक एकादशी पर उन्होंने भगवान् िव णु की िव तृत पूजा
की तथा उनकी स्ता हेतु सु वादु यंजन बनाए। िकसी तरह िशशु
िनमाइ को यह पता चल गया, तो वे घर से चलकर उनके द्वारा पकाए
गए सु वादु यंजन मांगने लगे। िहरण्य तथा जगदीश चिकत थे िक
बालक को िकस कार ्ात ुआ िक उन्होंने िवशेष भोग पकाया है,
िफर भी उन्होंने उसे स्ता से भोजन दे िदया।
अिधकांशतः दोपहर के समय जब ाह्मण गंगा में खडे़ होकर
ाथ्नाएँ करते और गाय ी मं का जप करते, तब नटखट िनमाइ उन
पर पानी उछालते, पानी के नीचे जाकर उनकी टाँगें पकड़कर उनका
सन्तुलन िबगाड़ देते, उनके शरीर पर थूककर उन्ह बारम्बार ान
करने के िलए बाध्य कर देते। जो लोग ान कर लेते, उन पर बालू
फेंकते और नदी के िकनारे पर पुुष तथा ि यों के व ों को िमला
देते, िजससे सभी को बड़ा शिम्न्दा होना पड़ता। एक बार जब िनमाइ
ने देखा िक ाह्मण उसकी िशकायत करने के िलए जग्ाथ िम के
पास जा रहे ह , वे तुरन्त पानी से बाहर आ गए, अपने व धारण
िकए, हाथों पर याही लगाई और घर चले गए। जब उनके िपता
ने ाह्मणों की िशकायत के िवषय में बताया, तब वे बोले, “देिखए