Page 21 - SCM (Hindi) - Sample
P. 21
जन्म तथा बाल लीलाएँ 7
के समान पोषण नहीं कर सकती। अद्वैतवाद की अ यवहािरकता को
वीकार करते ुए िवश्वम्भर ने कहा, “अब से मुझे िमठाई दीिजए, मैं
िमट्टी नहीं खाऊँगा।”
एक शाम िनमाइ ने पूण् चन् मा को देखकर कहा, ‘मैया! मैया!
मुझे चाँद लाकर दो। मुझे चाँद लाकर दो’ वह रोने लगे। शचीदेवी घर
के भीतर से कृ ण का िच ले आईं तथा उसे अपने ि य पु को दे
िदया। जब वण् वणी् गौरचन् ने भगवान् कृ ण के याम वणी् ूप
को देखा, तो वे शान्त हो गए।
एक बार जब एक ाह्मण तीथ्-या ा करते ुए नवद्वीप पु ँचे, तो
जग्ाथ िम ने उन्ह अपने घर आमंि त िकया तथा उनकी शालग्राम-
*
िशला को भोग अप्ण करने के िलए चावल तथा अन्य सामग्री दान
की। जैसे ही ाह्मण ने पकाकर भोग अप्ण िकया, उसी समय ही
बालक िनमाइ वहाँ आए और उसमें से कुछ चावल खा िलए। ाह्मण
को दुःख ुआ िक उसका भोग चंचल िनमाइ द्वारा दूिषत कर िदया
गया है, परन्तु जग्ाथ िम के आग्रह पर वे पुनः पकाने के िलए
सहमत हो गए। जब ाह्मण इस नए भोग को अप्ण कर रहे थे, तब
िनमाइ िफर से आ गए तथा उसमें से कुछ खा िलया। इस बार जग्ाथ
िम ने अपने पु को एक कमरे में बन्द कर िदया। िफर ाह्मण से
अत्यिधक ्मा-याचना करने के पश्चात उनसे पुनः भोग तैयार करने
के िलए कहा। आधी रात का समय था और सभी सो रहे थे, जब
तीथ् या ी ने पुनः भोग लगाया, तब कहीं से िशशु िनमाइ दोबारा आ
गए और पुनः उसका भोजन ग्रहण कर िलया।
* गण्डकी नदी से ाप्त यामल पाषाण िशला जो भगवान् िव णु से अिभ्
तथा उन्हीं की भांित पूजी जाती है।