Page 21 - OSSISPS (Hindi) - Sample
P. 21
ू
िभम्का xix
प्रचार करने का ्तथाकबथ्त बवरोधाभासी ्तक्क प्रस्तु्त बकया जा सक्ता है (यद्यबप
इसमें सांिेह है बक इसके पक्ष में इ्तने प्रमार जुटाए जा सक्ते होंगे, बज्तने ्तीखे
िोलने के पक्ष में प्रबल प्रचार में बिए गए हैं)।
प्रबल प्रचार श्ील प्रभुपाि की बशक्षाओं ्तथा अनय प्रामाबरक स्ो्तों के पाँच सौ
से भी अबधक उद्घररों पर ठोस रप से आधारर्त है। इस पुस्तक में उद्धृ्त ऐसी
सैकड़ों ररका्ड्ड की गई घटनाएँ, बजनमें श्ील प्रभुपाि की सपटिवाबि्ता और ि्सरों
को उत्तेबज्त करने की प्रवृबत्त प्रिबशमू्त हो्ती है, इसे और भी प्रामाबरक िना्ती है।
इन िोनों िा्तों से यह बसद्घ हो्ता है बक मेरा कठोर िोलना, बजसके बलए मैं इसककॉन
में जाना जा्ता हूँ, केवल मेरा बनजी दृबटिकोर नहीं है, िक्लक यह श्ील प्रभुपाि का
े
एक पबवत् आिेश है, बजसका उद्शय उनके आांिोलन को मुखय रप से पररभाबष्त
करना है, यद्यबप श्ील प्रभुपाि ने कभी-कभी सावधानीप्वमूक िा्तें भी िोली हैं।
इसबलए यह पुस्तक मात् एक वयक्क्तग्त घोषरापत् नहीं है, जो मेरे धारिार ्तरीके
के िारे में भक्तों के सांशयों को ि्र करे। इसका उद्ेशय श्ील प्रभुपाि के अनुयाबययों
को उनकी सपटि िोलने की धाररा और अभयास के िारे में बशक्षा िेना भी है बजसे
अि लगभग भुला बिया गया है। साथ ही साथ इसका उद्ेशय श्ील प्रभुपाि के
्ततकालीन और भावी अनुयाबययों को बनभतीक और कठोर शबिों में प्रचार करने
के महतव को समझाना है। यह बवशेष रप से उन भक्तों के बनबमत्त है बजनहें शासत्
और गौड़ीय परमपरा की बशक्षाओं में प्री श्द्घा है या वे ऐसी श्द्धा प्राप् करने की
इचछा रख्ते हैं। (यद्यबप यह श्द्घा एक गौड़ीय वैष्रव का आधारभ््त गुर है, यह
बचां्ताजनक है बक इसककॉन के व्तमूमान सिसयों में यह अबधक्तर गायि है।) इसके
अब्तररक्त यह पुस्तक श्ील प्रभुपाि की इचछाओं के अनुरप सपटि और प्रभावशाली
रप से िोलने हे्तु मागमूिशमून प्रिान कर्ती है।
इस पुस्तक के प्रारक्मभक अांश में मैंने यह बिखाने का प्रयास बकया है बक भक्तों
को दृढ़्ताप्वमूक, सपटि रप से और बनभतीक होकर कयों िोलना चाबहए, और ऐसा
करके बकस प्रकार वे श्ील प्रभुपाि की सिसे अचछी ्तरह सेवा कर सक्ते हैं। िाि
में मैंने आक्ामक ढंग के अब्तररक्त, प्रचार के अनय ्तरीकों का बवश्ेषर बकया
है और उनको ककुछ हि ्तक सवीकार करके सां्तुलन िनाने के कोबशश की है।