Page 18 - OSSISPS (Hindi) - Sample
P. 18

xvi                           प्रबल प्रचार: श्रील प्रभुपाद की सेवा में

                कु
          िहु्त कछ प्ता है), “सवामीजी, आपने भक्क्त के िारे में िा्त की। लेबकन मैंने
          सीखा है बक ज्ान-योग, कमता-योग  और भक्ति-योग एक समान हैं और एक ही
          लक्य की ओर ले जा्ते हैं। कया आप थोड़ा और बवस्तार से ि्ता सक्ते हैं ?”


           मैंने प्रब्तप्रश्न बकया, “श्ीमान, कया आपने भगवद गीता  पढ़ी है ?” मैंने भगवद गीता
          यथारूप  की ओर इशारा बकया, बजसे मैंने हाथ में थामा हुआ था।

           वह वयक्क्त ककुछ िििुिाया और उसने िोिारा कहा बक वह सोच्ता है बक ज्ान,
                         ु
         कममू और भक्क्त एक समान हैं।

           अपने हाथ में गीता  उठा्ते हुए मैनें उससे कहा, “श्ीमान, पहले यह पुस्तक
         पबढ़ए, और बफर िोबलए।”


           उसने उत्तर बिया, “लेबकन आपने कहा बक केवल कृष्र ही भगवान् हैं। लेबकन
         हम मुरुगन और गरपब्त की पजा कर्ते हैं। इसमें कया गल्त है ?”
                                 ्

           मैंने उत्तर बिया, “कृष्र के अब्तररक्त बकसी और की प्जा करना, मृ्तक शरीर
          को हार पहनाने के समान है।”

           वह आिमी आगिि्ला हो गया और ऊपर-नीचे ऐसे कूिने लगा, मानो वह हमें

          मारने ही वाला है। उसकी पतनी ने उसे रोकने के बलए उसकी कमीज़ पकड़ ली।
          उसी समय आर्ती शुर हो गई। वह वयक्क्त मांबिर के अांिर लगे नोबटस िो्ड्ड के
          पास गया और इसककॉन के साप्ाबहक प्रोग्राम के बवज्ापन वाले पोसटर को फाड़
          ्डाला (और उसके टुकड़े-टुकड़े कर बिए)। बफर वह ्तबमल में ककुछ बचल्ाया।
          (िाि में रोमपाि िास ने मुझे ि्ताया बक उस वयक्क्त ने िोला था, “इस वयक्क्त की
          बहमम्त कैसे हुई बक हमारे मांबिर में आकर हमें कहे बक हम मृ्तक शरीरों की प्जा
          कर रहे हैं ?”) उसने बफर हमारी ओर िौड़ने की कोबशश की मानो हमें मारना
          चाह्ता हो। उसकी पतनी ने िोिारा उसकी कमीज़ पकड़ कर उसको रोका।

           मैंने रोमपाि िास को इशारा बकया और कहा, “मुझे लग्ता है हमें अि चलना
          चाबहए।”
   13   14   15   16   17   18   19   20   21   22   23