Page 52 - M&M (Hindi) - Sample
P. 52
लेखक पररचय
भक्क्त तवकास सवामी का जनम 1957 में इं्लैंड में हुआ। वे 1975 में लंदन में
इसककॉन में सक्ममतलत हुए और उसी वष्य उनहें इसककॉन के संसथापकाचाय्य श्ी श्ीमद
ए.सी. भक्क्तवेदानत सवामी प्रभुपाद के विारा, इलापतत दास के नाम के साथ दीक्ा
प्रदान की गई।
1977 से 1979 तक उनहोंने भारत में रहते हुए अत्धकांशतः पतचिम बंगाल में भ्रम्ण
कर श्ील प्रभुपाद की पुसतकें तवतररत कीं। अगले दस वष्य उनहोंने बांगलादेश,
बमा्य, थाईलैनड एवं मलेतशया में इसककॉन के प्रचार को प्रारमभ करने में लगाए।
1989 में उनहें संनयास आश्म प्रदान कर उनहें भक्क्त तवकास सवामी नाम तदया गया।
उनहोंने पुनः भारत को अपना प्रचार-क्ेत् बनाया। तब से उनहोंने पूरे उपमहाविीप
में अंग्ेज़ी, तहनदी तथा बंगाली में प्रवचन देते हुए भ्रम्ण तकया है। भक्क्त तवकास
सवामी कु् माह तवश् के अनय भागों में भी प्रचार करते हैं, ्टी. वी. पर उनके तहनदी
में प्रवचन करोड़ों लोगों विारा देखे एवं सुने जाते हैं।
भक्क्त तवकास सवामी कृष्णभावनामृत से समबंत्धत तवषयों पर तवसतृत रूप से
तलखते हैं। उनकी पुसतकें बीस से भी अत्धक भाषाओं में अनुवातदत हो चुकी हैं
और इनकी पंद्रह लाख से भी अत्धक प्रततयाँ तवतररत हो चुकी हैं। आज््ी्नारी्
्ल््ी्संत््ृशत्उनकी सत्हवीं पुसतक है।
इसके अलावा, वे सादा जीवन और उच् तवचार पर आ्धाररत वैतदक ग्ामय प्रकलप
और गुरुकुल के तवकास में संल्न हैं।
258